Sanon Sisters ने समुंदर के लहरों के बीच खूब की मस्ती, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो!

kriti sanon nupur sanon

Kriti Sanon Nupur Sanon Video- अक्सर देखा जाता है कि दो बहनें या भाई काफी अच्छे दोस्त होते हैं। कभी वो साथ में मस्ती करते दिखते हैं कि तो कभी पार्टी होती है। इस वक्त सैनन सिस्टर्स को लेकर चर्चा है और उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं कृति सैनन और नुपूर सैनन की। दोनों बहनें काफी सुंदर हैं और कृति ने अपना एक अलग नाम इंडस्ट्री में बनाया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब वायरल हो रहा है जबकि ये वीडियो अभी का नहीं हैं।

बोट में आईं नजर

कृति सैनन और नुपूर सैनन को एक साथ बोट पर मस्ती करते देखा जा सकता है। दोनों कभी क्लोज से पोज दे रहीं हैं तो कभी दूर से मस्ती करती दिख रही है। समुंदर में चल रही इस बोट में सैनन सिस्टर्स ने जमकर एंजॉय किया है।

kritisdreamers नाम के एक पेज ने इस वीडियो को साझा करते हुए नुपूर सैनन को जन्मदिन की बधाई दी है। इस दौरान कृति सैनन ने सफेद रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी हुई थी तो वहीं नुपूर ने कलरफुल ड्रेस पहनी हुई थी। वीडियो करीब 1 महीने पुराना है और अब वायरल हो रहा है।

लोग कर रहे हैं कमेंट्स

वायरल हो रहे वीडियो में लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने कृति की तारीफ की है और कोई नुपूर को सुंदर कह रहा है। हालांकि नुपूर और कृति की तरफ से किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है। लोग हार्ट और फायर इमोजी भी साझा कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट पर कृति सैनन इस वक्त हाउसफुल 5 को लेकर खबरों में हैं। काफी जल्दी वो धमाका करती दिखेंगी। इसके पहले कृति सैनन ने शाहिद कपूर के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शानदार काम किया था। फिलहाल आप देखिए ये वीडियो..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top