
Mouni Roy Trolled For Face Surgery: टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं। मौनी रॉय अपनी खूबसूरती से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। मौनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिनों अपने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर तारीफें बटोरती हैं। वहीं हाल ही में मौनी रॉय अपनी फिल्म भूतनी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिखीं। जहां मौनी को देखकर लोग हैरान रह गए।
क्या मौनी रॉय ने फिर करवाई चेहरे की सर्जरी
इवेंट के दौरान मौनी रॉय बहुत ही खूबसूरत ग्रे कलर की साड़ी में नजर आईं। खुले बाल और लाइट मेकअप में मौनी के लुक से ज्यादा उनका चेहरा नोटिस किया गया। दरअसल बीते दिन के इवेंट में मौनी के चेहरे में काफी बदलाव नोटिस किए गए। फैन्स ने ध्यान दिया कि मौनी रॉय ना तो ठीक से हंस पा रही थीं और ना ही वह अपनी आईब्रो मूव कर पा रही थीं। उनके इस तरह के चेहरे को देख फैन्स तो हैरान ही रह गए।
मौनी का चेहरा देख लोगों ने यूं किए कमेंट्स
बता दें कि मौनी रॉय का चेहरा देख लोगों ने कमेंट में तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पूरा चेहरा ही बिगाड़ लिया। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि चेहरे की प्लास्टिक पिघलती जा रही है। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- कॉस्मेटिक सर्जरी खराब करने का नतीजा तो वहीं चौथे यूजर ने लिखा-फेस सर्जरी का रिएक्शन हो रहा है। अब पता चलेगा कि नेचुरल ब्यूटी क्या होती है। फिल्म में तो भूतनी बनी है, लेकिन रियल में…
इस दिन रिलीज होगी भूतनी
आपको बता दें कि मौनी रॉय की फिल्म भूतनी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। यह फिल्म डर और हंसी का अनोखा मिक्स है। बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं।