Hina Khan ने रेड हॉट ड्रेस में मारी ऐसी एंट्री, लोग बोले- ‘इसको तो कैंसर हुआ करता था..’

hina khan

Hina Khan Troll on Bold Dress– हिना खान इस वक्त किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं बल्कि इलाज करवा रही हैं। उनको ब्रेस्ट कैंसर की समस्या है और फैंस भी दुखी हैं।

जब पता चला था कि वो इस जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं तो परिवार समेत उनके करीबी भी इस काफी दुखी हुए थे। लेकिन इस वक्त हिना खान का एक वीडियो सामने आया है जो कि आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिना खान रेड कलर के ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं।

बोल्ड लुक

हिना खान के इस बोल्ड लुक को देखकर सभी हैरान हैं और उनके कैंसर को लेकर बात कर रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि कैंसर को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। हिना खान ने किसी इवेंट पर एंट्री मारी और किसी की नजर उनके रेड हॉट ड्रेस से नहीं हट रही है।

इस वीडियो को हिना खान के एक पेज पर साझा किया है और कैप्शन लिखा है, Time to get back to normal life. इसके बाद लोगों के ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैं।

हिना खान को लेकर अक्सर कहा जाता है कि कैंसर की उस स्टेज पर नहीं है लेकिन उन्होने पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया है। हालांकि इस तरह के आरोपों को लेकर हिना ने कभी रिएक्ट नहीं किया।

लोगों ने इस लुक पर किए कमेंट्स

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है, ”अल्लाह की तरफ लौटना है, फैशन की तरफ नहीं।” एक ने लिखा, ”इसको तो कैंसर था।” एक ने लिखा, ”लानती हो तुम सुधर जाओ अल्लाह ने तुम को मौका दे दिया।” एक ने लिखा, ”मुझे तो ये समज नहीं आता ये पारदर्शी कपड़ों का कौन सा ट्रेंड है।” इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। फिलहाल आप देखिए ये वीडियो जो कि आग की तरह वायरल हो रहा है…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top