Grammy Awards 2025 Winner List: बियॉन्से से चंद्रिका टंडन तक, बेहद दिलचस्प है इस साल की ग्रैमी विनर लिस्ट

Grammy Awards 2025

Grammy Awards 2025 Complete Winner List: संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स ग्रैमी 2025 का एलान हो गया है। 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की लिस्ट को रिकॉर्डिंग अकादमी ने जारी की है इस बार के ग्रैमी में अमेरिकी गायिका बियॉन्से ने इतिहास रच दिया है और दो बड़ी कैटेगरी में जीत का परचम लहराया है।

बता दें कि भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 फरवरी को ग्रैमी अवॉर्ड्स को स्ट्रीम किया गया। इस बार संगीत की दुनिया के कई फेमस चेहरों ने अपने नाम अवॉर्ड किया है। ग्रैमी 2025 अवॉर्ड जितने वालों की लिस्ट में बियॉन्से से लेकर शकीरा तर के नाम शामिल हैं। यहां विनर्स की पूरी लिस्ट है

  • बेस्ट कंट्री एल्बम- काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग, बियोन्से
  • बेस्ट रैप एल्बम- एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग, डोएची
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग, सबरीना कारपेंटर
  • बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग- वन हेललूजाह
  • प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- डेनियर निगरो
  • बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकरल- एमी एलन
  • बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स
  • बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक
  • बेस्ट रॉक एल्बम- हैकनी डायमंड्स सॉन्ग, द रोलिंग स्टोन
  • बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइस अस- केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- ट्विंकल ट्विंकल लिटिस मी, समारा, जॉय सुलिवान फोर्टनर
  • बेस्ट जैज वोकल एल्बम- ए जॉयफुल हॉलीडे- समारा जॉय
  • बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- रिमेंबरेंस, चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक
  • बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- विजन, नोरा जोन्स
  • बेस्ट कंटेम्परी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- प्लॉट ऑर्मर, टेलर ईगस्टी
  • बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम- शकीरा
  • बेस्ट न्यू एज,एम्बिएंट या चैंट एल्बम- त्रिवेणी, भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन
  • डीआर ड्रे ग्लोबल इम्पैक्ट अवॉर्ड- एलिसिजा कीज
  • रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट पॉप युगल/ग्रुप परफॉर्मेंस- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top