उदित नारायण ने कपिल शर्मा के शो में उड़ाया इन लोगों का मजाक
दरअसल, उदित नारायण (Udit Narayan) काफी समय पहले अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू के साथ कपिल शर्मा के शो में शामिल हुए थे. इस मौके पर उदित नारायण ने अर्चना पूरन सिंह के खूब मजाक उड़ाया. इतना ही नहीं. उन्होंने तो कुमार सानू की भी बेइज्जती कर दी थी और अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
अर्चना पूरन सिंह के लिए कही ये बात
कपिल शर्मा के शो में उदित नारायण ने अर्चना पूरन सिंह के मोटापे पर कमेंट किया था. उन्होंने अर्चना को देखते ही कह दिया था, ‘मैं आपका फैन तब से हूं। आप मोटी होती जा रही हैं, थोड़ा गड़बड़ है जरा।’ यह सुनकर कपिल शर्मा के साथ-साथ कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल की हंस छूट पड़ी थी. अपनी बात को संभालते हुए उदित नारायण ने आगे कहा था, ‘इसीलिए तो कुमार सानू को बहुत पसंद हैं.
कुमार सानू की मेरी बीवी पर नजर…
उदित नारायण यहीं नहीं रुके. इस मौके पर उन्होंने कुमार सानू पर भी कमेंट किया. उन्होंने कुमार सानू का मजाक उड़ाते हुए कहा था, ‘कुमार सानू मेरी बहुत नकल उतारता है. अभी जो ड्राइवर मेरे पास है, उसे भी वही चाहिए. ये सब देखकर अब मैं मैं सोचने लगा हूं कि सा** मेरी बीवी पर इसकी नजर ना चली जाए.’ अदित की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.