बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से दिल जीतने वाली दिग्गज अदाकारा मुमताज (Mumtaz) ने 77 साल की उम्र में रैम्प पर ऐसा जलवा बिखेरा कि यंग हीरोइनें ही नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) भी दंग हो गईं। मुमताज को रैम्प वॉक करते हुए देख रेखा ने ऐसा रिएक्शन दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, मुमताज एक फैशन इवेंट में बतौर शोस्टॉपर आईं। उन्होंने देश के दिग्गज फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की शोस्टॉपर बनकर रैम्प पर अपनी खूबसूरती का झलवा बिखेरा। रैम्प पर कई यंग और दीवा एक्ट्रेसेज थीं, लेकिन मुमताज की एंट्री ने सभी को खड़े होकर तालियां बजवाने पर मजबूर कर दिया।
मुमताज को देख रेखा ने बजाईं तालियां
यूलिया वंतूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैशन इवेंट से मुमताज की झलकियां शेयर की हैं। 77 साल की उम्र में अपना चार्म और कॉन्फिडेंट लिए मुमताज जब रैम्प पर उतरीं तो सबकी निगाहें अपनी ओर कर लिया। उनकी खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं था। जैसे ही मुमताज रैम्प पर आईं तो एक्ट्रेस रेखा खड़ी होकर उनके लिए तालियां बजाने लगीं। फिर बाकी लोग भी उन्हें सम्मान देने के लिए खड़े हो गए।
मुमताज के आगे फीका हीरोइनों का चार्म
मुमताज का रैम्प वॉक लुक
मुमताज ने रैम्प वॉक के लिए मॉडर्न आउटफिट को छोड़ साड़ी में जलवा बिखेरा। फ्लोरल ब्लैक साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज में वह कहर ढहा रही थीं। उन्होंने अपना लुक ज्वेलरी, खुले बाल और न्यूड मेकअप से पूरा किया। वहीं, खुशी कपूर थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं जिसमें वह स्टनिंग लग रही थी। वहीं उर्मिला मातोंडकर को रेड आउटफिट में देखा गया। उनका ग्लैमर अवतार भी काबिल-ए-तारीफ था। शिल्पा भी व्हाइट आउटफिट में कमाल लग रही थीं। उन्होंने साड़ी में हुस्न का जलवा बिखेरा। यूलिया वंतूर ने इन पोस्ट को शेयर करते हुए मुमताज की तारीफ की है।