सानिया मिर्जा से तलाक के बाद फिर से पिता बनेंगे शोएब मलिक? सना जावेद ने छिपाया बेबी बंप!

Shoaib malik sana javed

Sana Javed Pregnant?– शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह की बातें हुईं थीं। इस वक्त शोएब मलिक सना जावेद के पति है और सानिया से तलाक हो चुका है।

लेकिन अब पाकिस्तानी क्रिकेटर फिर से चर्चा में हैं और पता चला है कि वो पिता बनने वाले हैं। जी हां, सानिया मिर्जा से उनका एक बेटा है जो कि सानिया के साथ रहता है।

ईद की नमाज पर बैन? मेरठ पुलिस पर भड़के मुनव्वर फारुकी, बोले- ‘अब कोई त्योहार नहीं होगा’

साल 2024 में सना जावेद से दोबारा शादी करने के बाद शोएब मलिक के घर में किलकारी गूंजने वाली है। दरअसल हाल ही में सना जावेद के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आईं थीं जिसके बाद कहा जा रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं। इस बात को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है।

प्रेग्नेंसी की चर्चा

अपने जन्मदिन की इन तस्वीरों को खुद सना जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया था इस दौरान उन्होने शोएब मलिक को भी जोड़ा था। सना ने जिस तरह के कपड़े इस दौरान पहने थे वो काफी हैरान करने वाले थे और लोगों का कहना है कि वो बेली छुपा रही हैं।

अक्सर शानदार ड्रेस पहनने वालीं सना जावेद ने ढीले पैंट की एक जोड़ी के साथ एक बड़े साईज की काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी। इसी को लेकर लोगों ने कहना शुरु कर दिया है कि वो प्रेग्नेंट हैं और इस ड्रेस के साथ अपना बेली बंप छिपा रही है।

जन्मदिन के मौके पर सना ने शोएब के लिए लिखा, “तुम सच में अल्लाह द्वारा भेजे गए हो। मेरे जन्मदिन को इतना जादुई बनाने के लिए धन्यवाद। मैं तुम्हें शब्दों से कहीं अधिक प्यार करती हूं।”

लोग कर रहे हैं कमेंट्स

सना जावेद को लेकर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ”आशा है कि यह बच्चा भी उसे “भाई” नहीं कहेगा।” एक ने लिखा, ”लड़की कोई भी मुल्क की हो पर लड़के का घर बरबाद करने में लड़की का हाथ होता है।” एक ने लिखा, ”किसको फर्क नहीं पड़ता है।” एक ने लिखा, ”मुबारक हो दोनों को।” इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि सना जावेद की तरफ से किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top