मोनालिसा सीख रही हैं एक्टिंग, करीना कपूर खान का डायलॉग बोलते हुए वीडियो वायरल!

Monalisa mahakumbh viral video

Mahakumbh Monalisa Acting Class- सोशल मीडिया में क्या ताकत है ये किसी से छिपा नहीं है। वो किसी स्टार को नीचे गिरा सकता है तो किसी आम आदमी स्टार बना सकता है।

ऐसा ही एक नजारा महाकुंभ के दौरान देखने को मिला जब मोनालिसा नाम की एक बंजारा लड़की इंटरनेट सेंसेशन बनकर सामने आई। एक के बाद एक उसके कई वीडियोज सामने आया और लोग हैरान हो गए।

उसका आंखों की चर्चा हुई और आलम ये है कि मोनालिसा को फिल्म मिल चुकी है। इस वक्त वो एक्टिंग सीख रही हैं और एक वीडियो भी इस प्रैक्टिस सेशन से सामने आया है।

एक्टिंग सीखती दिखीं मोनालिसा

वायरल हो रहे इस वीडियो में मोनालिसा को करीना कपूर खान के एक डायलॉग बोलते देखा जा सकता है जो कि जब वी मेट फिल्म से है। इस वीडियो में मोनालिसा कहती हैं, ”पता है क्या, लाइफ में मेरी एक भी ट्रेन नहीं छूटी, थैंक यू बाबा जी आपने मेरी ट्रेन छूटने से बचा ली। हाथ छोड़ो मेरा अंदर आ गई हूं। इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं।”

इसके बाद वो हंसना शुरु कर देती है और वीडियो खत्म हो जाता है। मोनालिसा का ये वीडियो सामने आते ही छा गया है और लोग खूब शेयर कर रहे हैं। गौरतलब है कि मोनालिसा बिल्कुल पढ़ी लिखी नहीं है और उनकी क्लासेस भी चल रही हैं। सबकुछ डायरेक्टर के द्वारा सिखाया जा रहा है।

लोग कर रहे हैं कमेंट्स

मोनालिसा के इस वीडियो पर लोगों के भी कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”बकवास एक्टिंग, 1 प्रतिशत भी गीत नहीं लग रही।” एक ने लिखा, ”डायलॉग नहीं बोल पाएगी ये।” एक ने लिखा, ”करो मेहनत खूब करो एक दिन बहुत सफल हो जाओगी।” एक ने लिखा, ”रहने दे बहन, पहले ही हम लोग खुद ही कपूर, सारा खान, सुहाना खान की एक्टिंग के दुख से अभी तक निकले नहीं हैं अब और सहने की ताकत नहीं है।” इस तरह से लोग ट्रोल कर रहे हैं।

आप देखिए ये वीडियो जो कि वायरल हो रहा है..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top