महाकुंभ की मोनालिसा को Rose Day पर मिला सरप्राइज, चाहने वालों ने भिजवाए गुलाब के साथ ये शानदार गिफ्ट्स

Mahakumbh Monalisa

Mahakumbh 2025 Monalisa got surprise on Rose day: महाकुंभ की मोनालिसा अपनी आंखों की वजह से पॉपुलर हुईं मोनालिसा की बातें और उनका सादगी भरा अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। चंद दिनों में ही मोनालिसा के फैन पेज भी बन गए। महाकुंभ में माला बेचकर मोनालिसा रातों रात पॉपुलर हो गई हैं।

रातों-रात पॉपुलर हो गईं मोनालिसा
बता दें कि मोनालिसा को फिल्मों से ऑफर तो मिल ही रहे हैं साथ ही में मोनालिसा को इनॉग्रेशन के लिए भी न्योता दिया जा रहा है। जी हां, झांसी से मोनालिसा को न्योता मिला है कि वह इनॉग्रेशन के लिए 2 मार्च को शामिल हों। मोनालिसा ने इस जानकारी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया था। मोनालिसा अपनी नई जिंदगी से बेहद खुश हैं। बता दें कि हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मोनालिसा बेहद खुश नजर आ रही हैं।

वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही मोनालिसा को मिला सरप्राइज
दरअसल वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुके हैं और आज फरवरी के पहले वैलेंटाइन डे यानी कि रोज डे पर मोनालिसा को भर-भरकर गिफ्ट्स मिले हैं। जी हां, उम्मीद कर रहे हैं कि मोनालिसा को रोज डे पर रोज तो मिले ही होंगे, लेकिन उन्हें पसंद करने वाले लोगों ने उनके लिए गिफ्ट्स की लाइन लगा दी है। मोनालिसा को गिफ्ट में मेकअप किट मिली है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक-एक करके गिफ्ट अनपैक करती दिख रही हैं। मोनालिसा इस सरप्राइज से बेहद खुश हैं उन्होंने भेजने वालों का धन्यवाद भी किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top