मन्नत की मरम्मत के लिए गौरी खान को बेचनी पड़ी अपनी ये बेशकीमती चीज, नहीं बचे SRK के पास इतने पैसे भी?

Gauri Khan

Gauri Khan Sell Her Flat: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) इस समय अपने घर मन्नत को रिनोवेट (Mannat Renovation) करवा रहे हैं। दोनों ही अपने इस घर को और भी ज्यादा आलीशान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके चलते घर को खाली किया जाएगा। शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ पाली हिल में दो लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट (Shah Rukh Khan Pali Hills Duplex) में शिफ्ट होंगे।

मन्नत के रिनोवेशन के लिए गौरी का स्मार्ट कदम

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहरुख खान ने जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा से यह अपार्टमेंट किराए पर ले लिया है। मन्नत के रिनोवेशन के लिए गौरी ने एक स्मार्ट कदम उठाया है और उन्होंने अपना एक लग्जरियस फ्लैट भी बेच दिया है। जिसके चलते गौरी खान को करोड़ों का फायदा भी हो गया है।

ढाई साल पहले खरीदा था फ्लैट

दरअसल गौरी खान ने अपना मुंबई के पास एरिया दादर वेस्ट के फ्लैट को बेच दिया है। इस लग्जरी फ्लैट को उन्होंने 2.5 साल पहले खरीदा था और यह फ्लैट बेचने के बाद में उनका करोड़ का फायदा भी हो गया है। खबरों के अनुसार इस फ्लैट को उन्होंने अपने घर मन्नत की रिनोवेशन के दौरान बेचा है।

गौरी खान के फ्लैट की डीटेल्स

मनीकॉन्ट्रोल की एक रिपोर्ट की माने तो प्रॉपर्टी का लेनदेन मार्च 2025 में रजिस्टर हुआ। यह अपार्टमेंट कोहिनूर अल्टीसिमो बिल्डिंग में। गौरी खान का यह अपार्टमेंट 1985 स्क्वायर फीट में बनाया हुआ है। इसका कारपेट एरिया 1803.94 स्क्वेयर फुट है। साथ ही इसके अंदर दो पार्किंग स्पेस भी दिए हुए हैं।

हुआ इतने करोड़ा का फायदा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गौरी खान ने इस अपार्टमेंट को अगस्त 2022 में 8.5 करोड़ में खरीदा था। अब गौरी खान ने इस अपार्टमेंट को 3.1 करोड़ के प्रॉफिट से 11.61 करोड़ में बेच दिया है। बताते चलें कि शाहरुख खान अपने परिवार के साथ में पाली हिल में आलीशान अपार्टमेंट में शिफ्ट हो चुके हैं। उनके घर मन्नत को रेनोवेट होने में तकरीबन 2 साल लग सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *