पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir से Salman Khan की शादी करवाना चाहती है ये बॉलीवुड हसीना!

salman khan hania aamir rakhi sawant

Salman Khan Hania Aamir Wedding– सलमान खान इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। हर कोई किसी ना किसी वक्त सलमान खान की शादी को लेकर बात करता रहता है। इस वक्त एक अभिनेत्री ने सलमान खान की शादी को लेकर पाकिस्तान की एक अभिनेत्री से बात चलाई है।

जी हां, एक्ट्रेस का कहना है कि सलमान खान की शादी पाकिस्तानी मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर से होनी चाहिए। जी हां, इस बयान के सामने आने के बाद लोग सलमान खान और हानिया आमिर को लेकर बातें कर रहे हैं। गौरतलब है कि हानिया आमिर बेहद सुंदर हैं और इंडिया में काफी ज्यादा मशहूर हैं।

राखी सावंत ने लगाया रिश्ता?

सलमान खान और हानिया आमिर की शादी वाली बात किसी और ने नहीं बल्कि राखी सावंत ने की है। इस दौरान दोनों बातें कर रही थीं और हानिया ने राखी को “प्यारा” कहा था। इसके बाद राखी ने कहा कि वो उनको सलमान भाई की दुल्हन के रूप में देखना पसंद करेंगी।

salman khan hania aamir rakhi sawant

इसके बाद इस बयान को लेकर चर्चा हो रही थी। हालांकि दोनों मस्ती कर रही थीं और इसमें किसी तरह की कोई सीरियस बात नहीं है। लोग इस बात को लेकर मजाक कर रहे हैं सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। शादी की बात को लेकर हानिया और सलमान खान की तरफ से किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

क्या बोले लोग

इस बयान पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है,”लोल सलमान कहते हैं पूछो वो करेगा या नहीं जिसका एक्स ऐश्वर्या कैटरीना रही हो वो इधर पिघलने वाला नहीं।”

एक ने लिखा, ”राखी जी अपने आप को देख लो फिर दूसरे का सोचिये।” एक ने कहा, ”दादा जी से शादी मत करना।” एक का कहना है, ”हानिया को तेरा बाप यहाँ चोर के गया था के तेरी माँ?” इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *