
Aishwarya rai and Abhishek Bachchan Photos Viral: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पिछले कुछ समय से अपने सेपरेशन को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे, हालांकि दोनों ने ही इस बारे में ना तो मीडिया से कहा था और ना ही दोनों ने सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट किया कि दोनों अलग होने का फैसला कर रहे हैं। बस दोनों ने अंबानी वेडिंग में अलग-अलग एंट्री ली थी जिसके बाद से फैन्स ने अंदाजा लगाया कि शायद दोनों के बीच दूरियां बढ़ रही हैं।
तलाक की उड़ रही थीं अफवाहें
लेकिन जब से दोनों को साथ में वेकेशन से लौटते देखा गया और दोनों को बेटी के स्कूल फंक्शन में देखा गया तब से लोगों को लगने लगा कि तलाक सिर्फ एक अफवाह थी और कुछ भी नहीं, लेकिन हां, दोनों ने ही लंबे समय से एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया नहीं किया है।
ऐश्वर्या के फैन पेज पर शेयर की गईं कजिन की वेडिंग फोटोज़
हाल ही में ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या और अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। तीनों ही साथ में ट्रैवल कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो के बाद ऐश्वर्या राय के फैन पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि
ऐश्वर्या राय लाल रंग के खूबसूरत सूट पहने दिख रही हैं। वहीं अगली तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय पीले रंग का सूट पहनी हैं। वहीं उनकी बेटी आराध्या सफेद रंग का सूट पहनी हैं और अभिषेक बच्चन गुलाबी रंग का कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं। वहीं अगली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या अपनी कजिन के साथ खड़ी दिख रही हैं।
कजिन की शादी अटेंड करने गईं ऐश्वर्या
इन तस्वीरों के शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि ऐश्वर्या अपनी कजिन की शादी अटेंड करते हुए। ऐश्वर्या की तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उनकी तस्वीरें उनकी कजिन की शादी की हैं। इन तस्वीरों पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह क्या बात है लगता है सब ठीक है अब। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-तीनों साथ में कितने अच्छे लगते हैं।
हो गए हैं शादी को 17 साल
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 17 साल हो चुके हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। बता दें कि दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी जिसमें केवल परिवार के खास लोग और दोस्त ही शामिल थे। ऐश और अभिषेक की वेडिंग फोटोज आज भी काफी चर्चाओं में रहती हैं। दोनों की शादी में महंगे इंटीरियर से लेकर वेडिंग आउटफिट भी सब कुछ खास और सबसे हटके था।
दोनों की एक ही है बेटी
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की एक ही बेटी है आराध्या बच्चन जो अभी 13 साल की है। आराध्या बच्चन को भी अकसर अपने माता पिता के साथ पब्लिक एरिया में देखा जाता है। आराध्या धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं। वह पढ़ाई लिखाई के साथ ही सिंगिंग, डांसिंग और स्पीच देने में काफी आगे हैं। आराध्या के स्कूल के वीडियो भी अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। दिसंबर में आराध्या के स्कूल का फंक्शन था जिसमें उसे उनके माता पिता ने तो अटेंड किया ही साथ ही में पोती आराध्या की परफॉर्मेंस देखने के लिए दादा अमिताभ बच्चन भी दिखाई दिए थे। स्कूल फंक्शन के फोटोज और वीडियोज भी जमकर वायरल हुए थे।