सुशांत केस में क्लीन चिट मिलने के बाद मंदिर पहुंचीं रिया, पिता-भाई के साथ सबके सामने जोड़े हाथ

सुशांत केस में क्लीन चिट मिलने के बाद मंदिर पहुंचीं रिया, पिता-भाई के साथ सबके सामने जोड़े हाथ

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है। इस रिपोर्ट के आने के बाद कई सेलेब्स ने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है। वहीं अब रिया चक्रवर्ती इस रिपोर्ट के आने के बाद अब सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची हैं। रिया के चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आ रही थी।

पापा और भाई के साथ मंदिर पहुंचीं

इतना ही नहीं रिया के साथ उनके पापा और भाई शोविक चक्रवर्ती भी थे। तीनों फिर साथ में आए और वे मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए। इस दौरान रिया ने ग्रीन और पिंक कलर का फ्लोरल आउटफिट पहना था।

बता दें कि सीबीआई ने 22 मार्च 2025 को सुशांत सिंह राजपूत केस को ऑफिशियली क्लोज कर दिया है। एक्टर अपने बांद्रा के घर में 14 जून को मृत पाए गए थे। इस केस में काफी जांच हुईं और कई खुलासे भी हुए। वहीं रिया पर भी कई आरोप लगे थे। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिव कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा था।

भाई ने कहा सत्यमेव जयते

वैसे रिया ने डायरेक्ट इस मामले पर कोई कमेंट नहीं किया था और ना ही कोई पोस्ट, लेकिन उनके भाई शोविक ने बहन के साथ वीडियो शेयर कर लिखा था, सत्यमेव जयते।

रिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों शो रोडीज में नजर आ रही हैं। शो में उन्हें काफी पसंद किया जाता है। इसमें वह, प्रिंस नरुला, नेहा धूपिया, एल्विश यादव के साथ लीडर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top