‘पागल कुत्ते जैसी मानसिकता..’ फिर भड़कीं मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां, किसके ऊपर निकाली भड़ास?

hasin Jahan mohammad shami

Hasin Jahan on Male Crime– मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इस वक्त फिर से चर्चा में हैं। कभी क्रिकेटर के साथ विवाद को लेकर वो खबरों का हिस्सा बनीं थीं। लगातार हो रहे पुरुषों पर अत्याचार को लेकर हसीन जहां ने एक पोस्ट किया है और पुरुषों को ही खरी खोटी सुना रही हैं।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि हसीना जहां का इशारा मेरठ सौरभ हत्याकांड पर था। हसीन जहां का कहना है कि कुछ घटनाएं हुईं हैं और पूरा पुरुष समाज डरा हुआ है। लेकिन महिलाओं पर कब से अत्याचार हो रहा है। हसीना जहां ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया था।

हसीन जहां ने क्या लिखा?

हसीन जहां ने एक पोस्ट किया था और एक महिला का तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर पर प्रिंट था, ”दो चार घटनाओं से पुरुष वर्ग दहशत में आ गया। सदियां बीत गई महिलाओं के साथ अत्याचारों की।”

hasin Jahan mohammad shami

इसके अलावा हसीन जहां ने कैप्शन में लिखा, ”सुधर जाओ गंदी सोच रखने वाले पुरुषों,तुम लोगो के कू करम है ये सब जो महिलाओ में इतनी हिम्मत आ गई है। जो महिला अपनी हर इच्छा को मार कर अपना जीवन नरक बना सकती है, तुम पुरूषों के झूठ से जीती थी उन पर भी तुमलोग अत्याचार करते थे और दया मृत्यु दे देते थे, और अभी भी तुमलोग की कुकरम कम नहीं हुए है।

महिलाओ के 2, 4,कुकरम में ही तुमलोगो की फट गई। तो सोचो हमारी जिंदगी तुम जैसे पागल कुत्तों ने कैसे बनाने की कोशिश की है, किसी भी चीज़ की अति होती है तो प्रलय ही आता है। अल्लाह पागल कुत्ते जैसी मानसिकता के लोगो का भी अंत पागल कुत्ते की मृत्यु के तरह ही करे.आमीन।” हसीना जहां के इस पोस्ट के सामने आते ही लोग हैरान हैं।

लोग कर रहे हैं समर्थन

हसीन जहां के इस पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन आ रहा है। एक ने लिखा है, ”ये भी ठीक है सच कहा आपने मैं सहमत हूं।” एक ने लिखा, ”बिल्कुल सही बात है।” एक ने लिखा, ”इतना ही ज़मीर ज़िंदा है तो कम से कम खा हराम के पैसे ले रही।” एक ने लिखा, ”इसीलिए मैने शादी नहीं की।” इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। आप देखिए हसीन जहां का पोस्ट..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top