नेहा कक्कड़ की विदेश में हुई ऐसी बेइज्जती टप-टप टपकते नहीं रुके आंसू, मुंह पर चिल्लाकर बोले लोग- दफा हो

Neha Kakkar Insult Video

Neha Kakkar Insult Video: सिंगर नेहा कक्कड़ गानों के साथ सात रियलिटी शोज में बतौर जज एक अलग ही पहचान बना चुकी हैं। नेहा कक्कड़ का इमोशनल अंदाज उनके फैंस के बीच काफी पॉप्युलर है। नेहा कक्कड़ अनगिनत बार पब्लिक शोज में रोती दिखाई हैं। लेकिन इस बार भरे इवेंट में नेहा कक्कड़ की ऐसी इंटरनेशनल बेइज्जती हुई हैं कि उनके आंसू स्टेज पर रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

ट्रोल हो रही है नेहा कक्कड़

दरअसल, नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो काफी बुरी तरह से रोती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो मेलबर्न में एक लाइव कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी इस हरकत को ड्रामा बता रहे हैं। अब आखिर ऐसा रिएक्शन क्यों मिल रहा है और एक्ट्रेस ने क्या गलती की है, इससे जुड़ा पूरा माजरा बता ही देते हैं।

3 घंटे इंतजार कर गुस्सा हुए लोग

नेहा कक्कड़ का एक कॉन्सर्ट था जो मेलबर्न में हो रहा था। वहां नेहा 1-2 नहीं बल्कि पूरे 3 घंटे देरी से पहुंची। उनके फैंस और वहां आए लोग उनका इंतजार करते रहे। इसके बाद जब नेहा पहुंची तो उन्होंने गुस्साई भीड़ से माफी मांगी। लेकिन लोगों उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं हुए।

नेहा कक्कड़ ने मांगी माफी

नेहा रोने लगीं फिर आंसुओं को रोकते हुए नेहा ने कहा, “दोस्तों आप वाकई बहुत प्यारे हैं! आपने धैर्य रखा। इतनी देर से आप लोग इंतज़ार कर रहे हो। मुझे ये देर से आना बिल्कुल पसंद नहीं है, मैंने ज़िंदगी में कभी किसी को इंतज़ार नहीं करवाया है। आप इतनी देर से इंतज़ार कर रहे हो, मुझे बहुत खेद है! यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना समय निकाल कर आए हो। मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि मैं आप सभी को नचाऊं।”

लोगों ने सुनाई भली बुरी

नेहा के आश्वासन देने के बाद कई लोग उन्हें सपोर्ट करते हुए ताली बजाने लगे तो कई लोग कमेंट करने लगे। वायरल वीडियो में भीड़ से गुस्साई आवाज़ें सुनाई दे रही थीं, कुछ लोग चिल्ला रहे थे, “वापस जाओ! अपने होटल में आराम करो।” एक आदमी ने कहा- “आप भारत में नहीं ऑस्ट्रेलिया में हैं।” दूसरे ने कहा- “हम आपका तीन घंटे से इंतज़ार कर रहे हैं।” तीसरी आवाज़ में उनका मजाक उड़ाते हुए सुना गया- “बहुत बढ़िया एक्टिंग, यह इंडियन आइडल नहीं है। आप बच्चों के साथ परफॉर्म नहीं कर रही हैं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top