स्त्री-2 की सफलता के बाद श्रद्धा कपूर के आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानने के लिए उनके फैंस काफी समय से बेकरार हैं। एक्ट्रेस ने भले ही अपनी आगामी फिल्म पर चुप्पी साधी हो लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 600 करोड़ वाली फिल्म देने वाली एक्ट्रेस को अब तुम्बाड के डायरेक्टर का साथ मिला है। इस वक्त श्रद्धा के पास दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

हालांकि, सात महीने बीत चुके हैं और श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म कौन सी है, इसकी भनक भी लोगों को नहीं है। उनके फैंस एक्ट्रेस की अगली मूवी की घोषणा का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। खैर श्रद्धा ने भले ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में न बताया हो, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बड़ी फिल्मों को लेकर उनकी कास्टिंग लगभग फाइनल हो चुकी है।
तुम्बाड के डायरेक्टर संग काम करेंगी श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 की सफलता से जो बॉक्स ऑफिस पर पैमाना सेट किया हैं, वह उसकी लय को बरकरार रखना चाहती हैं। यहीं वजह है कि वह कोई भी फिल्म साइन करने से पहले उस पर अच्छी तरह से सोच विचार कर रही हैं। अब खबरें हैं कि वह फिल्म तुम्बाड के निर्देशक राही अनिल बर्वे के निर्देशन में फिल्म करने जा रही हैं। इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी।
(1).jpg)
ये होगी श्रद्धा कपूर की दूसरी फिल्म
एकता के प्रोडक्शन में श्रद्धा कपूर दूसरी फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में करेंगी। आशिकी 2 फिल्म के निर्देशक मोहित इस फिल्म में एक बार फिर राहुल और आरोही की ब्लॉकबस्टर जोड़ी यानी श्रद्धा और आदित्य राय कपूर के साथ काम कर सकते हैं।
अभी इन दोनों में से ही किसी भी फिल्म की मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो शायद इस बार श्रद्धा कपूर बॉक्स ऑफिस पर पहले से बड़ा इतिहास लिख दें। तुम्बाड जहां सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है, तो वहीं श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर का साथ में आना ही फैंस को थिएटर तक खींच कर लाने के लिए काफी है।