
Rohit Sharma Wife On Dhanashree: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce) के तलाक के रिएक्शंस से सोशल मीडिया पटा दिखाई दे रहा है। इस तलाक में कोई युजवेंद्र चहल के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की गॉसिप कर रहा है तो कोई धनाश्री को गोल्ड डिगर बताकर चुटकी ले रहा है। हालांकि दोनों ही इशारों में काफी कुछ बताकर मूव ऑन कर रहे हैं। इसी बीच इस मुद्दे में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की भी एंट्री हो गई है।
धनाश्री के खिलाफ रितिका सजदेह
दरअसल, रितिका सजदेह ने युदवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक से जुड़े एक पोस्ट पर रिएक्ट कर दिया है। इसे रितिका के स्टैंड के तौर पर देखा जा रहा है। रितिका सजदेह ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे निशाने पर धनश्री वर्मा आ चुकी हैं।
धनाश्री को किया टार्गेट
दोनों की तलाक की खबरों के बीच शुभांकर मिश्रा की एक रील वायरल हुई जिसमें वह धनश्री को टारगेट करते दिख रहे थे। उनकी इस रील को रितिका ने लाइक किया। जिसे बाद सोशल मीडिया पर मानों खलबली ही मच गई। रितिका के इस लाइक को धनश्री की निंदा माना जा रहा है।
लाइका किया ये पोस्ट
वायरल वीडियो में यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा ने कहा, ‘धनश्री के केस में, धनश्री को अपनी दूसरी जिंदगी शुरू करने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, चहल के फैन्स उन्हें ट्रोल करेंगे। पैसा रहेगा तो ये एम्पावरमेंट देता है, ताकत का एहसास देता है। फिर मेरे मन में सवाल आता है, तो फिर ये नहीं कहना चाहिए ना कि मैं एक सेल्फ-मेड महिला हूं?’
युजवेंद्र-धनाश्री का रिलेशन
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी। लेकिन यह लगभग 2 साल ही चली क्योंकि 2.5 साल से धनश्री और चहल अलग थे। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। 20 मार्च को कोर्ट ने दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी।