तेजस्वी प्रकाश ने करण नहीं इस शख्स से बताया खास रिस्ता, कहा – ‘वो बहुत अच्छे…’

तेजस्वी प्रकाश ने करण नहीं इस शख्स से बताया खास रिस्ता, कहा- 'वो बहुत अच्छे...

तेजस्वी प्रकाश ने रोहित शेट्टी को बताया खास…(फोटो साभार- instagram)

नई दिल्ली : तेजस्वी प्रकाश, जो पहले ‘बिग बॉस 15’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ जैसी रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं, अब एक बार फिर टेलीविजन पर लौटी हैं. इस बार, वो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के साथ शो में अपनी खाना बनाने की कला का जादू दिखा रही हैं. तेजस्वी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के साथ उनका रिश्ता कितना स्पेशल है. वो मानती हैं कि रोहित शेट्टी एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं. तेजस्वी ने कहा, ‘वह मुझे बहुत पसंद करते हैं और हम साथ में बहुत मस्ती करते हैं.’ उन्होंने ये भी कहा कि रोहित शेट्टी जैसे जज कोई और नहीं है, वो बेस्ट है..

तेजस्वी ने रोहित के बारे में कहा, ‘वो भले ही बडे़ और स्ट्रांग दिखते हों, लेकिन वो अंदर से बहुत सॉफ्ट हैं. वो हमेशा अच्छे इरादों वाले लोगों को स्वीकार करते हैं, उनसे बात करते हैं.’ रोहित शेट्टी के साथ उनका एक्सपीरियंस काफी पॉजिटिव रहा हैं और उन्होंने उनके बारे में कहा कि वो अपनी जिंदगी में कई लोगों से मिली हैं, लेकिन रोहित जैसा इंसान नहीं देखा.

‘स्कूल कॉलेज आनी लाइफ’ में अभिनय

तेजस्वी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ के बाद 2023 में रोहित शेट्टी के पहले मराठी प्रोडक्शन फिल्म ‘स्कूल कॉलेज आनी लाइफ’ में एक्टिंग की. इस फिल्म में तेजस्वी के साथ करण परब भी थे. फिल्म की कहानी एक युवा के जीवन के स्ट्रगल और खुशियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से लेकर बड़े तक के एक्सपीरियंस से गुजरता है. ये फिल्म रोहित शेट्टी के साथ पवित्रा गांधी और विवेक शाह ने रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाई थी.

तेजस्वी के साथ इस शो में अन्य सेलिब्रिटीज जैसे निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, अभिजीत सावंत, अर्चना गौतम, फैसल शेख (मिस्टर फैसू), उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह और चंदन प्रभाकर भी प्रतियोगी के रूप में भाग ले रहे हैं. ये शो 27 जनवरी को सोनी टीवी पर प्रसारित होना शुरू हुआ है. तो, तेजस्वी का ये नया कदम उनके लिए एक और शानदार शुरुआत है और उनके फैंस इसे देखकर खुश हैं! अब देखना ये है कि एक्ट्रेस का इस शो में सफर कैसा रहने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top