दिग्गज एक्ट्रेस रेखा चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सबसे पहले तेलुगु फिल्म इन्ती गुट्टू में काम किया था. इसके बाद रेखा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने करियर में 180 फिल्में कीं, जिनमें से कुछ मूवीज में उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं. उन्हीं में से एक मूवी थी ‘सौतन की बेटी’, जिसमें उनके साथ एक्टर जितेंद्र नजर आए थे.

वैसे तो साल 1989 में आई फिल्म ‘सौतन की बेटी’ में जितेंद्र और रेखा के साथ एक्ट्रेस जया प्रदा भी लीड रोल में थीं. लेकिन मूवी में रेखा और जितेंद्र के बाथटब सीन ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं.

मूवी में रेखा और जितेंद्र नशे में पूरी तरह से धुत्त हो जातें हैं और इसके बाद वह नशा उतारने के लिए एक साथ बाथटब में नहाते हैं और नींबू चूसते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में रेखा और जितेंद्र यह बाथटब सीन शूट करते समय बेकाबू हो गए थे. हालांकि बॉलीवुडलाइफ इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि जब सौतन की बेटी मूवी रिलीज हुई तो सबसे ज्यादा चर्चा रेखा और जितेंद्र के इस बाथटब सीन की हुई. कहा जाता है कि सिनेमाघरों में जब यह सीन दिखाया गया तो दर्शकों ने जमकर सीटियां बजाई थीं.

रेखा और जितेंद्र के बाथटब सीन का नतीजा ही था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस मूवी के सभी शोज हाउसफुल रहे थे.

बता दें कि रेखा, जितेंद्र और जया प्रदा की मूवी ‘सौतन की बेटी’ को सावन कुमार तक ने डायरेक्ट किया था. यह मूवी 27 जून को रिलीज हुई थी.