इस समय लोगों में वेब सीरीज देखने का क्रेज बहुत बढ़ गया है. वहीं कुछ लोगों को फिल्मों का भी शौक है. आप फालतू के वेब सीरीज और फिल्में के अलावा इन पाकिस्तानी ड्रामा को देख सकते हैं. इन ड्रामा की कहानी आपको बेहद पसंद आएगी. आजकल पाकिस्तानी ड्रामा बहुत ट्रेंड में चल रहा है.

मुझे प्यार हुआ था- इस ड्रामा में वहाज अली और हानिया आमिर ने किरदार निभाया है. यह सीरियल साल 2022 में रिलीज हुआ था. इसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस ड्रामा में दोनों की जोड़ी भी लाजवाब थी. इसका गाना भी बहुत वायरल हुआ था.

मेरे हमसफर- इस सीरियल में फरहान सईद और हानिया आमिर लीड रोल में थे. इस ड्रामा में हानिया आमिर के रोल को लोगों के बहुत प्यार दिया था. इसमें हानिया ने हाला और फरहान ने हमजा का किरदार निभाया था. इसे आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.

परिजाद- पाकिस्तान के बेस्ट ड्रामा में एक यह साल 2021 में रिलीज हुआ था. इस शो में कई जगह कविता और शायरी भी इस्तेमाल किए गए हैं. इस ड्रामा को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था. इसे भी आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.

मेरे पास तुम हो- पाकिस्तान के बेस्ट सीरियल में एक यह सीरियल भारत में खूब फेमस हुआ था. यह सीरियल साल 2019 में टेलीकास्ट किया गया. इसमें प्यार और धोखे की कहानी है. इसका गाना भी बहुत वायरल हुआ था.

सुनो चंदा- यह ड्रामा साल 2018 में रिलीज हुआ था. इस ड्रामा में लोगों के बीच प्यार और खट्टा-मीठा तकरार फैंस को खूब पसंद आया. इस ड्रामा में फरहान सईद और इकरा अजीज लिड रोल निभा रहें हैं. यह पाकिस्तान का आइकॉनिक ड्रामा है.

तेरे बिन- यह ड्रामा साल 2022 में जियो टीवी पर टेलिकास्ट किया गया था. इसमें वहाज अली और युमना जैदी ने किरदार निभाया है. इस ड्रामा को भारत में भी बहुत पसंद किया गया है. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

जिंदगी गुलजार है- पाकिस्तान के बेस्ट सीरियल्स में से एक इस ड्रामा को लोग बहुत पसंद करते हैं, इस सीरियल में फवाद और सनम सईद ने लीड रोल निभाया है. फवाद खान इस ड्रामा से ही फेमस हुए हैं.